हरिद्वार की सभी ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर होंगे डिजिटलाईज

Haridwar

*हरिद्वार कल्चर के नाम से बस सेवा शुरू करने के निर्देश।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। प्रदेश कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सीसीआर सभागार पहुॅचकर जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार जिले की सभी 318 ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर के डिजिटलाईजेशन किए जाने की घोषणा की। जिससे जन सामान्य को जल्द ऑनलाइन परिवार रजिस्टर की नकल मिल सकेगी।

बैठक के दौरान पर्यटन, लोनिवि, पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों, आश्रमों आदि के दर्शन एवं भ्रमण हेतु हरिद्वार कल्चर के नाम से बस सेवा संचालन की दिशा में कार्य करने, दिव्यांग श्रद्धालुओं के घाट तक पहुॅचने के लिए विशेष व्यवस्था करने, सर्वानन्द घाट पर स्नान हेतु स्थान चिन्हित करने जैसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये।

कृषि, उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में किसानों की आय में वृद्धि तथा रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराने के लिए परम्परागत कृषि की खेती के स्थान पर वर्टिकल फार्मिंग,स्वायल,एक्वा फार्मिंग व हाईड्रोपोनिक्स को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने जनपद में एवाकाडो, चन्दन, ड्रेगन फ्रूट तथा जड़ी बूटी उत्पादन को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिये। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रहें तथा समय समय पर पशु चिकित्सकों द्वारा गौशालाओं का निरीक्षण किया जाये, कहीं पर भी गऊ लावारिश न रहे। जनपद में गौशाला निर्माण हेतु प्रीफैब्रीकेटेड स्ट्रक्चर निर्माण की दिशा में कार्य किया जाये तथा सभी गौशालाओं की मोनीटरिंग की जाये।

इस दौरान डीएफओ वैभव सिंह,,ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा, सीएमओ डॉ.आरके सिंह मुख्य शिक्षा अधिकाीर केके गुप्ता, पीडी केएन तिवारी, डीडीओ वेदप्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, यूपीसीएल ई.ई. दीपक सैनी, अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *