बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार आए एक यात्री का सफ़र के दौरान रिक्शा में बैग छूट गया। जिसका पता चलने के बाद रिक्शा चालक ने उसे नगर कोतवाली में दे दिया। बैग में सोने की ज्वेलरी,नगदी व फोन था। चालक की ईमानदारी पर पुलिसकर्मियों व यात्री ने उसकी प्रशंसा की व धन्यवाद दिया।
जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को पंजाब से एक यात्री अपने परिवार संग हरिद्वार गंगा स्नान को आया। जहां रिक्शा से सफ़र के दौरान उनका एक बैग जल्दी में रिक्शा में ही छूट गया। जब इस बात का उन्हें पर चला तो उनके हाथ पांव फूल गए। बैग में सोने के एक जोड़ी टॉप्स, एक सैमसंग मोबाइल व करीब दस हजार रुपए नकदी थी। इस बाबत यात्रियों ने इसकी जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी।
अभी पुलिस इसका पता लगती इसी बीच रिक्शा चालक शिव सागर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को बैग लौटते हुए बताया कि यह बैग किसी यात्री का उसकी रिक्शा में ही छूट गया। चालक की सादगी व ईमानदारी देख पुलिसकर्मियों व यात्रियों ने उसका धन्यवाद करते हुए प्रशंसा की।