विश्व में है आयुर्वेद की विशिष्ट पहचानः मदन कौशिक

dehradun Education Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

ऋषिकुल स्नातक परिषद ने मनाया रजत जयंती समारोह
हरिद्वार।
आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध संस्था ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज, महाविद्यालय के पूर्व स्नातकों, परास्नातकांे की संस्था ऋषिकुल स्नातक परिषद ने अपना 25वां वार्षिक मिलन समारोह ऋषिकुल परिसर में रविवार को उत्साहपूर्वक मनाया। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत करते हुए कहाकि आयुर्वेद चिकित्सा का विश्व मंे विशिष्ट स्थान हैं, जो हमारे ऋषि-मुनियांे की देन है। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज देश में आयुर्वेद शिक्षा का प्रतिष्ठ संस्थान है। उन्होंने कहा कि स्नातक परिषद पूर्व स्नातकों के मध्यम सेतु का कार्य कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुनील जोशी ने समारोह में आए अपने सहपाठियांे का स्वागत करते हुए ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज की परम्परा को नव स्नातकों से संरक्षित और सम्वर्धित करने का आह्वान किया। स्नातक परिषद के अंतरिम अध्यक्ष डा. अशोक पालीवाल ने पूर्व अध्यक्ष डा. रमाकांत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अतिथियांे का स्वागत किया। परिषद के सचिव डा. देवेंद्र चमोली, कोषाध्यक्ष डा. रमेश गोयल, उपाध्यक्ष डॉक्टर सीडी काला, डा. उदयनारायण पांडे, डा. मधु शर्मा, अनिता सिंघल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर देश में आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले डा. संजय सिंह, डा. महक सिंह, विनित अगनिहोत्री, मंजू अग्निहोत्री, सम्पूर्णा नंद रतूडी आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्नातक परिषद के दिवंगत अध्यक्ष डा. रमाकांत के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनके पुत्र देविज शर्मा को सम्मानित किया गया। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के परिसर निदेशक डा. अनूप कुमार गक्कड, ने पूर्व स्नातकों का ऋषिकुल परिसर में आने पर आभार प्रकट किया। संचालन ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के पूर्व स्नातक डा. नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर कुल सचिव डा. माधवी गोस्वामी, परिषद के संरक्षक डा. वीके शर्मा, डा. रवि बेदी, पूर्व चिकित्सक डा. बीएन पराशर की पत्नी निर्मला देवी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *