हरिद्वार। तीर्थनगरी में जहां जंगली जानवरों के उत्पात और लोगों पर आए दिन हो रहे हमलों से लोग परेशान हैं वहीं जंगली जानवरों पर भी सर्दी का मौसम सितम बनकर टूट रहा है। सर्दी के कारण जंगली इलाकों में धुंध के कारण एक गुलदार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
गुलदार की उम्र करीब डेढ़ साल बतायी गई है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन वाहन ने गुलदार को अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण बुरी तरह से घायल गुलदार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को दफन कर दिया।