हरिद्वार। पुलिस ने चंद घंटों में लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को धरदबोचा है, जबकि एक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी है। घटना का खुलासा रुड़की एसपी देहात कार्यालय में किया गया।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि कलियर थाना क्षेत्र इमलीखेड़ा निवासी संजू सैनी पुत्र रविन्द्र सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेहवड, रुड़की के बीच गंगनहर पटरी पर दो अज्ञात बदमाशों ने उसे आतंकित करते हुए मोटरसाइकिल, पर्स, मोबाईल आदि लूट लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशांें की तलाश शुरू की और चंद घण्टों में ही चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक आरोपी को मेहवड रोड अब्दाल साहब मार्ग से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सलमान उम्र 22 वर्ष पुत्र आलम निवासी ग्राम बेडपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया। वहीं फरार आरोपी का नाम अब्दुल रहमान पुत्र रईश खान उर्फ भूरा निवासी ग्राम मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार है। पुलिस ने सलमान के कब्जे से लूटी हुई मोटर साइकिल बरामद की है।