हरिद्वार। देहरादून बुधवार को एक समारोह में हरिद्वार के ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिक्षाविद रोहिताश्व कुँवर चौहान को प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से नवाजा गया। उन्हें यह पुरस्कार मिलने पर हरिद्वार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और लालमंदिर स्थित उनके घर में बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।
चौहान करीबन 35 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अहम कार्य कर रहे हैं वे हिंदी के जाने-माने साहित्यकार भी हैं। उन्होंने कई कविता संग्रहों की रचना की। चौहान ने शैलेश मटियानी के जीवन परिचय की काव्य रूप में भी रचना की है, जो बेहद लोकप्रिय रही। उन्हें शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर आज हरिद्वार के कनखल स्थित श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें श्री चौहान को शैलेश मटियानी पुरस्कार दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई और राज्य सरकार का आभार जताया गया।
शिक्षाविद् एवं एसएमजेएन पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ शिवशंकर जायसवाल ने उन्हें शैलेश मटियानी पुरूस्कार मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि चौहान ने शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि चौहान एक कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हैं। शिक्षा और हिंदी जगत में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। शिक्षा शास्त्री राजीव पंत ने कहा कि चौहान एक अच्छे साहित्यकार के साथ साथ एक अच्छे शिक्षक भी हैं। शैलेश मटियानी जैसा प्रतिष्ठित पुरस्कार चौहान को मिलने से शिक्षा जगत का सिर ऊंचा हुआ है। सामाजिक संस्था जन अधिकार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे और महामंत्री मनोज खन्ना ने कहा कि कुंवर रोहतास सिंह चौहान इस सम्मान के हकदार थे और उन्हें यह सम्मान देकर राज्य सरकार ने हरिद्वार की जनता का मान बढ़ाया है उनके सम्मान में जन अधिकार अभियान उत्तराखंड की ओर से कनखल में एक नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन जल्दी किया जाएगा संस्था ने चौहान को यह सम्मान देने पर राज्य सरकार का आभार जताया।