दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
देर रात्रि 10:30 बजे से जाम लगने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। रविवार की दोपहर बाद तक ही जाम को दुरुस्त कराया जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि 10:30 बजे से उस समय जाम की स्थिति पैदा हो गयी, जब मोहनपुरा की ओर से पुल पर चढ़ते ही एक ट्रक की कमानी टूट गयी। इससे ट्रक असन्तुलित हो गया। बामुश्किल चालक ने ट्रक को मौके पर ही खड़ा करना जरूरी समझा। लेकिन ट्रक खराब होने के कारण मंगलौर ओर रुड़की की ओर रात्रि से ही वाहनों की लंबी लंबी कतार लगनी शुरू हो गई, जो रविवार की दोपहर तक जस की तस बनी रही। बाद में हाइड्रो मशीन से ट्रक को हटवा दिया गया और यातायात को सुचारू कराया गया। ट्रक खराब होने के कारण करीब 12 घंटे जाम के झाम से लोगों को जूझना पड़ा।