*नमन सिंह रहे मैन ऑफ द मैच।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग के तीसरे दिन का दूसरा मैच एसएस क्रिकेट एकेडमी व रोज लायंस के बीच खेला गया। जिसमें रोज लायंस एकेडमी ने 8 विकेट से जीत हासिल की। टीम के बल्लेबाज नमन सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
ज्वालापुर के ऋषि क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए 40 ओवर के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसएस क्रिकेट एकेडमी की टीम महज 27.3 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से विदित भारद्वाज (50 रन,74 गेंद) व नितेश (23 रन,23 गेंद) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज दाही का अंक भी नहीं छू पाया और एक एक कर विकेट देते चले गए। गेंदबाजी में रोज लायंस एकेडमी की ओर से तन्मय ने 4, अनमोल त्यागी 3 विकेट, दक्ष 2 विकेट व अफरीदी ने 1 विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज लायंस एकेडमी की टीम ने कृष्णा चौहान 1 रन के रूप में शुरुआती झटका खाया, लेकिन उसके बाद संभलते हुए टीम ने ओपनर नमन सिंह (80 रन,48 गेंद) व आर्यन (11 रन,37 गेंद) की बदौलत महज 15.2 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओपनर नमन सिंह ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 16 चौके जड़े। एसएससी की ओर से महज एक विकेट वंश के नाम रहा जबकि एक रन आउट हुआ। रोज लायंस एकेडमी के सलामी बल्लेबाज नमन सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अंपायरिंग मनजीत पारस व मोहित शर्मा ने की जबकि स्कोरिंग समीर के हाथ रही।
ग्रुप बी में शामिल एचसीसी, एसएससी, राइजिंग स्टार व रोज लायंस एकेडमी की टीमें है। जिनमें राइजिंग स्टार व रोज लायंस एकेडमी की टीमें अपने दोनों शुरुआती मैच जीत चुकी है। ग्रुप के अंतिम मैच में रोज लायंस व राइजिंग स्टार अब आमने सामने होंगी।