बवाल:कांग्रेस व आप पार्टी के समर्थको के बीच जमकर पथराव;मौके पर पुलिस बल तैनात

Haridwar political

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। रास्ते में खड़े वाहनों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थकों में विवाद खड़ा हो गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव हो गया। इस घटना में दो कार समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर खड़े लोग किसी तरह से जान बचाकर भागे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के वार्ड नंबर तीन में आम आदमी पार्टी की तरफ से दानिश ने सभासद का नामांकन किया है। तनवीर कांग्रेस समर्थित सभासद प्रत्याशी हैं। शुक्रवार को तनवीर पक्ष चुनाव चिन्ह लेकर घर की तरफ रवाना हुए थे। रास्ते में दानिश पक्ष के वाहन खड़े थे, जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट और पत्थर बरसने लगे।

बताया गया कि मकान की छतों के ऊपर से भी पथराव हुआ, जिसमें तनवीर पक्ष की महिला अफसाना का जबड़ा टूट गया। इसके अलावा तौकीर और अलीशान घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। फिलहाल गांव में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *