हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब रामकृष्ण मिशन मोड़ पर लगे कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मचारी के एक पोस्टर को पीठासीन अधिकारी ने उतार लिया। इसकी खबर मिलते ही भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौके गए और अधिकारी का घेराव किया। बढ़ती भीड़ व हंगामे को देखकर अधिकारी अपनी सफाई देता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। हंगामे की सूचना पर कनखल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बमुश्किल मामला शांत कराया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के इशारे पर प्रशासन की टीम यह कार्रवाई कर रही है। अगर अधिकारी को पोस्टर उतारना ही था तो वह उतरवाकर गाड़ी में रखवा लेता, लेकिन पोस्टर को फाड़ने की क्या जरूरत थी? इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौके पर एकत्र हो गए और जमकर बवाल काटा। बताया जा रहा है कि जिस पोस्टर को उतारा गया उस बैनर के लिए बाकायदा जिला प्रशासन से अनुमति ली गई है। पीठासीन अधिकारी जोत सिंह का कहना है की उन्होंने बैनर फाड़ा नहीं, सिर्फ उतारा है। चुनाव आयोग की साइट पर इस बैनर की शिकायत दर्ज की गई थी, जिसे वो यहां देखने आए थे।