कलियर संवाददाता
कलियर में पिछले करीब 5 माह से बंद पड़ी साबिर पाक की दरगाह को आज जुमें की नमाज के बाद जायरीनों के लिए खोला जाएगा। इससे पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दरगाह और बाजार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ज्ञात रहे कि कोरोना महामारी के दौरान कलियर में साबिर पाक की दरगाह समेत सभी दरगाहों को लॉकडाउन के लगते ही बन्द कर दिया गया था। उसके बाद 8 जून को देश में तीर्थ स्थानों को खोले जाने की अनुमति सरकार की ओर से दी गयी, लेकिन कलियर की दरगाहों को खोले जाने के कोई निर्देश फिर भी नही दिए गए। अब उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की ओर से 4 अगस्त को दरगाहों को खोले जाने के आदेश दिए गए हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिग और सेनेटाइजेशन के साथ 24 बिंदुओं का पालन करवाने के निर्देश दिए गए। आदेश जारी होने के बाद प्रशासन व्यवस्थाओं में जुट गया। आज जुमे की नमाज के बाद दरगाहों को खोला जाना है। इससे पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी निर्देशों के अनुसार आज दरगाहें खोली जा रही हैं।