हरिद्वार। निरंजनी अखाड़ा द्वारा स्वामी कैलाशानंद गिरि को आचार्य महामंडलेश्वर बनाए जाने संगबंधी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां निरंजनी के आचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद गिरि महाराज इसके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वहीं नरेन्द्र गिरि महाराज के साथ पुराने विवादों से जुड़ी साध्वी त्रिकाल भवंता भी बग खुलकर सामने आ गयीं हैं। उन्होंने भी अखाड़े के इस फैसले का विरोध किया है। साध्वी त्रिकाल भवंता े अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नरेंद्र गिरी मेरी हत्या कराना चाहते हैं ।साथ ही कई बार मुझसे पैसों की मांग कर चुके हैं। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से नरेंद्र गिरी को कुम्भ में प्रवेश ना करने देने की मांग की।
परी अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर त्रिकाल भवंता ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी पर पैसा लेकर संत बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने नरेंद्र गिरी से अपनी जान का खतरा बताते हुए कहाकि कई बार उनको धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा के लिए सरकार से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार भी लगायी। साध्वी त्रिकाल भवंता का निरंजनी अखाड़े के बनने वाले आचार्य महामंडलेश्वर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में त्रिकाल भवंता ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पर संतो से पैसा लेकर पद देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहाकि नरेन्द्र गिरि ने उनसे पैसे मांगे थे, जो मैं नहीं दे पाई। इसलिए उन्होंने मुझे फर्जी संत घोषित किया। उन्होंने नरेन्द्र गिरि से अपनी जाने को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा देने की गुहार लगायी।