हरिद्वार। हरिद्वार पहुंची परी अखाड़ा प्रमुख साध्वी त्रिकाल भवंता ने गुरुवार को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक समारोह का विरोध किया है। उन्होंने सरकार से पूरे मामले की जांच की मांग की है। हरिद्वार पहुंची साध्वी त्रिकाल भवंता के अनुसार यह पूरा समारोह धर्म विरुद्ध है, क्योंकि अखाड़ों की प्राचीन परम्परा के अनुसार आचार्य महामंडलेश्वर पद पर एक ही व्यक्ति रह सकता है। जबकि निरंजनी अखाड़े ने 2 साल पहले ही इस पद पर स्वामी प्रज्ञानानंद का पट्टाभिषेक किया था। उन्होंने कहाकि यहा तो वही बात हो रही है कि ना खाता ना बही जो मठाधीश कहे वो ही सही। साध्वी ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी पर भी हमला बोला। साध्वी के अनुसार नरेंद्र गिरी ने पैसा लेकर इस गरिमामयी पद पर विवादित संत को बैठा दिया है। इसलिए सरकार को इस पूरे मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहाकि नरेन्द्र गिरि से उनकी जान को खतरा है। सरकार को उनको सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।