दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
लॉकडाउन देश में चल रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऐसा इसलिये किया गया, ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी फैलने न पाये। साथ ही जनमानस से अपील की गई कि जो भी संभव हो, सरकार की अपनी ओर से आर्थिक मदद करें। एक ओर जहां देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां, जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक अपनी ओर से हरसंभव आर्थिक सहयोग पीएम व सीएम के खाते में दे रहे हैं, वहीं कुछ बच्चों में भी देशप्रेम का जज्बा देखा जा रहा हैं। शनिवार को शेरपुर गांव निवासी दीपक सैनी पुत्र सुबोध कुमार कक्षा-7 में पढ़ता हैं। इस बालक ने अपनी जमा-पूंजी की गोलक जेएम नमामि बंसल के सरकारी आवास पर पहंुचकर उन्हें सौंपी तथा कहा कि मैडम मेरी यह रकम पीएम राहत कोष में भेज दें। इस पर जेएम नमामि बंसल भावुक हो गई और उन्होंने बालक की पीठ थपथपाई तथा कहा कि निश्चित रुप से यह बालक आने वाले समय में उच्च पद जरूर हासिल करेगा। उन्होंने बालक को शुभाशीष दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र दीपक के इस पुनीत कार्य के लिए छात्र नेता सूर्यकांत सैनी व पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने भी बधई दी।