सही मार्गदर्शन है सफलता की सीढ़ीः रविन्द्र पुरी
हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी काॅलेज के पंकज यादव (संविदा प्रवक्ता) ने समाजशास्त्र, काॅलेज की छात्रा आस्था आनन्द ने वाणिज्य तथा टेशूराज गौड़, पूर्व छात्र बी.काॅम. ने योग में यूजीसी द्वारा संचालित नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील बत्रा ने तीनों अभ्यर्थियों को अपने बधाई संदेश में कहा कि काॅलेज में गुणवत्तापरक शिक्षा एवं शिक्षक साथियों के मार्गदर्शन का परिणाम है कि काॅलेज निरन्तर उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के पथ पर अग्रसारित है। कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता की कुंजी सही मार्गदर्शन पर निर्भर है। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि महाराज, काॅलेज प्रबन्ध तथा श्रीमहन्त रामरतन गिरि ाराज ने संयुक्त रूप से तीनों अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों ने काॅलेज के साथ-साथ अपने माता-पिता, परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन ही छात्रों को जीवन में ऊंचाईयों पर पहुंचाता है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. श्रीमती सरस्वती पाठक व मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।