हरिद्वार। जहां एक ओर पूरे देश में आज से बड़े हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में भी चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से भक्तो ने लंबी लंबी कतारों में लगकर देवी भगवती का दर्शन एवं पूजा अर्चना की। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जगह जगह बेरीकेडिंग लगाई गई।
बुधवार को चैत्र नवरात्रों के प्रारम्भ होने के साथ ही हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी मन्दिर, मां मनसा देवी व चंडी देवी सहित प्रमुख देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचने शुरू हो गए। बिल्व पर्वत पर स्थित मां मनसा देवी के मंदिर में नजारा देखने वाला है। सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती गई। वहीं दूसरी ओर मनसा देवी मन्दिर के ठीक दूरी ओर नील पर्वत पर स्थित मां चंडी देवी का मंदिर है, यहां भी श्रद्धालु मां के दर्शन करने व उनकी आराधना के लिए जुटे। मां के जयकारे लगाते हुए लंबी लंबी कतारों में लगे भक्तों ने अपनी अपनी बारी आने का इंतजार किया।
कुछ ऐसा ही नजारा हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी मन्दिर में देखा गया। यहां भी श्रद्धालु सुबह से ही मां के दर्शन करने पहुंचे। इसके साथ ही यहां आने वाले भक्तों ने मां के दर्शन करने के बाद आंनद भैरव के दर्शन किए। क्योंकि मान्यता है कि बिना आंनद भैरव के दर्शन के मा के दर्शन का पुण्य फल अधूरा है।