हरिद्वार। टैक्सी मैक्सी एसो. से जुड़े व्यापारियों ने चारधाम में मुख्य धाम बाबा बद्री विशाल के कपाट 15 मई को राज्य सरकार द्वारा पूजा-पाठ के लिए खोले जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। शनिवार को एसो. के अध्यक्ष गिरीश भाटिया के संयोजन में पुनः रेलवे रोड स्थित कार्यलय पर सामाजिक दूरी के साथ एसो. से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा कोरोना वायरस के संकट की वजह से विधिवत रूप से चारधाम यात्रा तीर्थ यात्रियों के लिए बंद हो जाने से समस्त टैक्सी मैक्सी वाहनों, टूर ऑपरेटर यात्रा संघ से जुड़े सभी व्यापारिक गतिविधियों बंद होने से लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों ने संरक्षक संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में पुनः पत्र लिखकर उत्तराखंड मैक्सी टैक्सी मोटर वाहन, एडवेंचर, टूर ऑपरेटर, ट्रेवल्स कारोबारियों ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से उत्तराखंड में टैक्सी मैक्सी वाहनों का दो साल का टैक्स माफ किया जाना व टैक्सी चालकों को अनुदान राशि दिए जाना, टैक्सी गाडि़यों में बैंकों के कर्ज का चक्रवृद्धि ब्याज माफ किये जाने व चारधाम यात्रा संघ से जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियों को कोरोना राहत पैकेज दिए जाने की मांग को दोहराया।
इस अवसर परसंजय चोपड़ा ने कहा कोविड-19 की वजह से उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय चरमरा गया है। ऐसे में यदि भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड के समस्त चारधाम यात्रा संघ से जुड़े व्यापारिक गतिविधियों को कोरोना राहत पैकेज दिया जाना अतिआवश्यक है। कहाकि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों में टैक्सी मैक्सी वाहन स्वामी केंद्र सरकार को पत्राचार से लगातार गुहार कर रहे हैं। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा को पत्र लिखकर पुनः चारधाम यात्रा से जुड़े व्यापारियों ने अपनी वास्तु स्थिति के बारे में अवगत कराया है।
अध्यक्ष गिरीश भाटिया, उपाध्यक्ष चन्द्रकान्त शर्मा, कोषाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह ने कहा यात्रा बंद होने से व्यवसायी परेशान है। इस कारण मैक्सी टैक्सी वाहन स्वामियों की मांग के दृष्टिगत टैक्स माफी व अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जानी चाहिए।
बैठक में हरीश भाटिया, भुवन गोसाई, सुमित मनोचा, मनवीर सिंह, निर्मल सिंह, रंजीत सिंह, गौरव शर्मा, भूपेंद्र अग्रवाल, पंकज भाटिया, राजेश भाटिया, गोपाल सिंह, अवतार सिंह, रविंद्र सिंह, पंकज नेगी आदि शामिल रहे।