हरिद्वार। देश दुनिया में अभी कोरोना महामारी का प्रकोप थमा नहीं की ब्लैक, वाइट फंगस जैसी लाइलाज बीमारियों का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। आम जनता ज्यादा से ज्यादा शुद्ध पेयजल का उपयोग करें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने रेलवे रोड स्थित लघु व्यापार एसोसिएशन के कार्यालय प्रांगण में निशुल्क रूप से मिट्टी के घड़े वितरित कर अपने घरों प्रतिष्ठानों पर मिट्टी के घड़े में रखने व उसी का पेयजल उपयोग करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहाकि पूर्व काल में मिट्टी के घड़े का उपयोग शुद्ध पेयजल के लिए किया जाता रहा है। हाईटेक डिजिटल की चकाचैंध ने पुरानी परंपराओं को पीछे छोड़ दिया है, इसलिए खानपान के शुद्धिकरण ना होने के कारण कई प्रकार की नए-नए संक्रमण फैल रहे है। आम जनता को बीमारियों के संक्रमण से बचाव स्वयं करने होंगे। उन्होंने कहाकि मिट्टी के घड़ों में रखें पेयजल अमृत के समान हैं, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैश्विक महामारी के दौर में मिट्टी के घड़े का पेयजल उपयोग कर काफी हद तक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
इस अवसर पर राजेंद्र पाल, गौरव चैहान, अशोक शर्मा, मनोज, राजाराम सिंह पाल, प्रभात चैधरी, वीरेंद्र कुमार, भूपेंद्र आदि शामिल रहे।