हरिद्वार। कोविड-19 के कारण देश दुनिया में कोरोना के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन आम जनता द्वारा सरकारों के निर्देशन में किया जा रहा है। लॉकडाउन की विशेष छूट 7 बजे से 4 बजे की अवधि में सामाजिक दूरी के साथ दी गयी है। देश के मठ-मंदिरों को खोले जाने की अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि मांग का भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने समर्थन किया है। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों से मांग की देश के मठ-मंदिरो व सिद्धपीठो ंको दर्शन के लिए सामाजिक दूरी के साथ खोला जाए। ताकि आस्था के दृष्टिगत हिन्दू परिवार अपने आराध्य देवों की पूजा अर्चना कर सकंे।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहाकि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ देश के मठ-मंदिरो को दर्शनार्थियों के लिए खोले जाने का पूर्ण समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा इतिहास गवाह है कि साधु-संतों ने सनातन धर्म, मानवता की रक्षा के लिए कई कुर्बानियां दी हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के प्रस्ताव पर भारत सरकार को गहन विचार कर मठ-मंदिरांे को सामाजिक दूरी के साथ खोला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में बहुत से सिद्धपीठ है जिनमंे लॉकडाउन की वजह से जनता का आगमन बंद पड़ा है। जब सामाजिक दूरी के साथ सरकार शराब के ठेके, उद्योग व्यापार व सरकारी राजस्व की प्राप्ति के लिए वसूली के कार्य किये जा रहे हैं तो ऐसे में मठ मंदिरों को दर्शन के लिए खोला जाना चाहिए।