उत्तराखंड अपडेट
लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पेपर लीक कांड में फरार 50,000 के इनामी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल को एसआईटी के हत्थे चढ़ ही गया। उसके कब्जे से सवा चार लाख की नकदी और दो ब्लैंक चेक भी बरामद किए गए हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी और जेई एई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में नाम आने के बाद से ही संजय धारीवाल लगातार पुलिस को चकमा देता रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।
वहीं एसआइटी कुर्की से पहले मुनादी की कार्रवाई अंजाम दे चुकी थी। जबकि कुर्की के लिए भी कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जा चुका था। कोर्ट से हरी झंडी मिलने पर किसी भी दिन कुर्की की कार्रवाई की जानी थी। दूसरी तरफ एसआइटी की एक टीम शिद्दत से संजय धारीवाल की तलाश में जुटी थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर एसआइटी की टीम ने नारसन क्षेत्र से संजय धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया।