यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव को फतह करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी की नजर युवा मतदाताओं पर है। इसी कड़ी में यूथ कांग्रेस ने लक्सर में गुरुवार को एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमें हरिद्वार से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा धारी मंत्री संजय पालीवाल भी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया।
कार्यक्रम के दौरान संजय पालीवाल ने कहा कि मोदी सरकार में आज का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। 2014 में जब मोदी सरकार आई थी तो उन्होंने प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन, आज हालात बेहद खराब हो चुके हैं, बेरोजगारी बढ़ चुकी है जिसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने का काम करती आई है। कांग्रेस ने प्रदेश के प्रत्येक युवा को रोजगार से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लक्सर में कई फैक्ट्री लगाई गई, जिसके जरिए बहुत से युवाओं को काम मिला। इसी तरह कांग्रेस आगे भी युवाओं के लिए कार्य करती रहेगी।