हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष संजय सहगल ने आज टिहरी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी तथा डॉ. प्रमोद उनियाल मीडिया प्रभारी भाजपा टिहरी उपस्तिथ रहे।
उपाध्यक्ष संजय सहगल ने निरीक्षण में कोविड 19 को लेकर वैक्सीन लगने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वे वहां की व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभूतपूर्व प्रयास को सराहा। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री के प्रयास से देश में ही नहीं विदेशांे में भी भारत द्वारा निर्मित वैक्सीन का लाभ आम जनमानस तक पहुंच रहा है। श्री सहगल नें कहाकि भले ही देश में कोरोना की वैक्सीन आ गयी हो और लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू भी हो गया है, किन्तु हमें अभी भी सतर्क रहना होगा। दो गज की दूरी और मास्क पहनने के साथ हमें बार-बार हाथ धोना चाहिए। जिससे कोरोना को परास्त करने में मदद मिले। उन्हांेने कहाकि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयासों से कोरोना पर नियंत्रण पाना संभव हो पाया।