हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के व्यापारियों की बैठक में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से बिना शर्त राज्य की सीमा खोले जाने व कुम्भ के आयोजन को भव्य रूप से मनाने की मांग की गई। जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की भी मांग की गई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की आज दिल्ली, गोवा व उत्तर प्रदेश सहित लगभग पूरा देश खुला हुआ है। केवल उत्तराखण्ड राज्य में ही रोक लगी हुई है। जबकि ये प्रदेश पूरी तरह टूरिज्म पर टिका हुआ है। उन्होंने कहाकि मार्च से अब एक दुकानंे, होटल व टैक्सी सब बंद पड़े हैं। ऐसे में व्यापारियों की हालत खराब हो चुकी है। सरकार को व्यापारियो के संकट को समझना चाहिए और व्यापारियों के साथ वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने कहाकि यदि अभी भी सीमाएं ना खुली और कुम्भ का आयोजन ना हुआ तो टूटा हुआ व्यापारी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा व व्यापारी नेता सुधीश ने कहा की जब पूरा देश खुल गया है तो उत्तराखंड को भी बिना शर्त खोला जाना चाहिए।
बैठक में शहर अध्यक्ष शिवालिंक नगर विभास सिन्हा, मनमत भाटिया, अशोक उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष कुलवंत चड्ढा, महानगर संगठन मंत्री राजीव शर्मा, सुनील काँगड़ा, संजीव कुमार, अरविन्द चैधरी, सुरेश मखीजा, विजय धीमान, दीपक नेगी, बिलाल, अनिल तेश्वर, विरेंद्र शर्मा, सरदार कोमल सिंह, विनीत चैहान, आकाश सैनी, दीपक काला, मिथलेश वर्मा व शिवम त्यागी आदि मौजूद रहे।