हरिद्वार। हाथरस की घटना को लेकर प्रदेश व्यापार मण्डल की बैठक सुभाष नगर कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की उत्तर प्रदेश हाथरस की घटना ने पूरे देश की आत्मा को हिलाकर रख दिया है। ये घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। ऐसे दोषियों की सजा केवल फांसी ही होनी चाहिये। जिससे कोई भी भविष्य में ऐसा करना तो दूर ऐसा करने की सोच कर भी डर जाए। चैधरी ने कहा दोषी चाहे कितने भी बड़े परिवार से हो सजा उनको भी फांसी की ही होनी चाहिए। विरेंद्र शर्मा व कुलवंत चड्ढा ने कहाकि ये घटना पूरे देश के लिए काला अध्याय है। ये दाग है जिसको कड़ी सजा देकर आगे के लिए ऐसे लोगों को सबक दिया जा सकता है। श्रमिक नेता संजीव कुमार व महानगर संगठन मंत्री राजीव शर्मा ने कहाकि जब ऐसे लोगों को चैराहे पर जिंदा जलाया जाएगा तब आगे दूसरांे की आंखें खुलेंगी और हमारी बच्चियां खुल कर जी पाएगी।
बैठक में रानीपुर विधान सभा सचिव राजेश कुमार, सचिव शिवदत्त शर्मा, विपिन शर्मा, दीपक नेगी, अरविन्द चैधरी व विजय धीमान आदि मौजूद रहे।