हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज परिसर में संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन 31वें दिन शनिवार को भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी पेंशन, वित्तीय भुगतान एकल किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान आयुष मंत्री डा. हरक सिंह रावत के प्रतिनिधि के तौर पर संजय चोपड़ा कर्मचारियों से मिलने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज पहुंचे। जहां उन्होंने कर्मचारियों से ज्ञापन लिया। समिति के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री दिनेश लखेड़ा ने उन्हें ज्ञापन दिया। इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संजय चोपड़ा ने कहा कि संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा अपनी न्याय संगत मांगों के लिए जो आंदोलन किया जा रहा है, वे उसे आयुष मंत्री डा. हरक सिंह रावत के समक्ष रखेंगे और उसका निदान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने ऋषिकुल एवं गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के कर्मचारियों को काफी समय से वेतन न मिलने की मांग को आयुष मंत्री डा. हरक सिंह रावत के संज्ञान में लाने की बात भी कही। इस मौके पर कर्मचारियों के आंदोलन को युवा भाजपा नेता व पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया ने भी अपना समर्थन दिया। वही ज्ञापन देने वालों मे समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।