रुड़की/संवाददाता
पनियाला गांव में पंचायत निधि से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए जिपं सदस्य सपना वाल्मीकि ने कहा कि वह शुरु से ही समाजसेवी के रुप में कार्य करना चाहती थी और आज क्षेत्र की जनता ने उन्हें यह अवसर भी दिया। क्षेत्र की जन समस्याओं और अपनी सेवा को पूर्ण करने के लिए वह लगातार अपने पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों का शिलान्यास करने में लगी है। इस कार्य में उनके पति सुखमेंद्र वाल्मिकी भी उन्हें पूर्ण सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता के साथ डोर किया जाएगा और क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल स्थान पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मेयर गौरव गोयल ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना एक जनप्रतिनिधि का परम कर्तव्य है और इस कर्तव्य को सपना वाल्मिकी बखूबी निर्वाहन कर रही हैं। उन्होंने सपना वाल्मिकी के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में वह एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के रूप में अपने क्षेत्र का चहुमुंखी विकास करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। जिपं सदस्य प्रतिनिधि सुखमेंद्र वाल्मिकी ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र में पंचायत निधि से प्रमुखता से विकास कराया जा रहा है, इसी क्रम में करीब बीस लाख के कार्यो का शिलान्यास आज किया गया, इनमें गऊशाला में मुख्य द्वार व हाल का निर्माण, माँ दुर्गा मंदिर व दिव्यपूज माता स्थान में इंटरलॉकिंग सड़क, सनातन धर्मशाला में हैडपम्प आदि कार्य शामिल है। इस मौके पर प्रमोद गोयल, प्रवीण संधू, अभिषेक चंद्रा, मांगेराम चौधरी, इंद्र बधान, पप्पू व विनीत आदि मौजूद रहे।
वहीं गौशाला सचिव वीरेंद्र गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि गोशाला-2 में केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक की ओर से 11 लाख देने की घोषणा की थी, जिसके अनुरूप करीब 15 से 16 लाख की लागत से गौशाला में निर्माण कार्य होना है, जो जल्द शुरू हो जाएगा।