अभी तक पौने तीन लाख लोगों को करवा चुके हैं भोजन
हरिद्वार। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के समय से किसी भी गरीब व जरूरतमंद को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार के साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं सेवा कार्य में जुटी हुई हैं। हरिद्वार में कई धार्मिक संस्थाएं ऐसी हैं जिनका सेवा कार्य निरंतर जारी है। जिसके तहत लोगों को भोजन, राशन आदि का वितरण लगातार किया जा रहा है। ऐसी ही एक संस्था है श्रीराधा कृष्ण धाम।
श्री राधाकृष्ण धाम के परमाध्यक्ष व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहाकि नर सेवा ही नारायण सेवा के समान है। कहाकि धन वहीं श्रेष्ठ है जो परमार्थ के कार्य में उपयोग हो। उन्होंने कहाकि लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों के समक्ष नौकरी व मजदूरी समाप्त हो जाने से रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था। ऐसे में उन्होंने कोई भूखा न सोए इसी उद्देश्य से लॉकडाउन के पहले दिन से ही भोजन वितरण का कार्य जारी रखा हुआ है। अभी तक सतपाल ब्रह्मचारी की ओर से करीब पौने तीन लाख लोगों को भोजन दिया जा चुका है और यह सेवा कार्य 31 मई तक जारी रहेगा। प्रतिदिन दो से ढ़ाई हजार लोगों को भोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो भोजन वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। इसी के साथ उनके द्वारा अभी तक 3000 लोगों को राशन की किट तथा 500 ब्रंाह्मणों को राशन व दक्षिणा दी गई है। बताया कि उनकी पांच संस्थाओं में सेवा कार्य निरंतर जारी है। जहां क्षेत्र में दण्डी स्वामियों के लिए अन्न क्षेत्र बंद हो चुके थे उनके द्वारा प्रतिदिन थानाराम आश्रम में दण्डी स्वामियों की सेवा का कार्य निरंतर चल रहा है। कहाकि इस कार्य में 15 दिनों की सेवा उनके आश्रम के ट्रस्टी मुकंद हरी की ओर से की गई। बताया कि उनका संकल्प है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती उनके द्वारा सेवा कार्य जारी रहेगा और कोई भी क्षेत्र में भूखा नहीं रहेगा।