हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के आदेश के बाद प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिये गए हैं। ऐसे में हरिद्वार में आज पहले दिन ज्यादातर स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम रही। किसी-किसी क्लास में इक्के-दुक्के छात्र ही बैठे नजर आए। हालांकि, कई महीनों बाद स्कूल खुलने से छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। वहीं, स्कूल आने के लिए सभी बच्चों से अभिभावकों का सहमति पत्र मांगा जा रहा है।
हरिद्वार के भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है। कोविड गाइडलाइन के तहत ही कॉलेज में क्लासेज चल रही हैं। सभी क्लासेज को पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया है। सभी बच्चों का क्लास में आने से पहले टेंपरेटर भी चेक किया गया। जहां स्कूल खुलने से बच्चों में भारी उत्साह बना हुआ है वहीं कोविड को लेकर लोगों में बच्चो ंको लेकर अभी भी भय का माहौल है। खासकर तीसरी लहर की संभावना के चलते। फिलहाल, बच्चों की संख्या बहुत कम है। अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल में बच्चों को आने की अनुमति दी जा रही है। स्कूल में कम संख्या में बच्चे होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो पा रहा है।