रुड़की/संवाददाता
सिविल अस्पताल में आज सुबह 10:30 बजे अचानक एक स्कूटी में आग लग गयी, जिसके बाद अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आस पास खड़े लोगो ने आग को भुजाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। इतने में फायर ब्रिगेड भी अस्पताल पहुंच गई, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बता दे कि गणेशपुर निवासी दो युवती मेडिकल बनवाने के लिए सिविल अस्पताल आयी थी, अस्पताल की पार्किंग में उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ी की और मेडिकल बनवाने के लिए अंदर चली गई, जिसके बाद उनकी स्कूटी में अचानक आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी।