बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जिले के 5 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव कर दिया। जिनमें प्रदीप बिष्ट को ज्वालापुर कोतवाली से हटाकर डीसीआरबी व सम्मन सैल का प्रभारी बनाया गया। वहीं गंगनहर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह को ज्वालापुर कोतवाल की जिम्मेदारी दी गई। वहीं सीएम हेल्प लाइन प्रभारी मणिभूषण को रुड़की कोतवाली प्रभारी बनाया गया। हाईकोर्ट प्रभारी आरके सकलानी को प्रभारी निरीक्षक गंगनहर थाना बनाया गया। जबकि मनीष उपाध्याय को पूर्व में आवंटित कार्यों के अतिरिक्त प्रभारी हाईकोर्ट सैल का भी दायित्व दिया गया है।