दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
एसडीएम रुड़की गोपाल सिंह चौहान पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर फौरी कार्रवाई करना उनकी आदत में शुमार हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि गलत कार्य करने वाले को वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करते और उसके खिलाफ कार्रवाई उनके द्वारा जरूर की जाती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम रुड़की गोपाल सिंह चौहान को आज शिकायत मिली थी लण्ढौरा क्षेत्र में कुछ कोल्हू मालिक अवैध तरीके से प्लास्टिक व रबड़ जलाकर प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं। समाजसेवी लोगों द्वारा दी गई इस शिकायत को उन्होंने गम्भीरता से लिया और अपनी टीम के साथ लण्ढौरा में स्थित नूर हसन, हाफिज, मुर्तजा, वकील, मुकर्रम लण्ढौरा के अलावा भगवानपुर चन्दनपुर निवासी नौशाद, अफजाल, तासीन, खादर निवासी नौशाद के गन्ना कोल्हूओं में रबड़ जलना मौके पर पाया गया। इसके बाद एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने इनके नाम व पता चिन्हित कर गन्ना कोल्हूओं को सीज कर दिया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रुड़की के अधिकारी राजेन्द्र कुमार को आदेशित किया कि वह तत्काल प्रभाव से इनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाये। एसडीएम की इस छापामार कार्रवाई से पॉलिथीन जलाने वाले कोल्हू संचालकों में हडकंप मचा हुआ है।
दरअसल समाजसेवी लोगों ने एसडीएम को शिकायत करते हुए बताया था कि लम्बे समय से कोल्हू संचालक खुलेआम पॉलिथीन जला रहे हैं, उसके कारण वातावरण दूषित हो रहा हैं और उन्हें सांस लेने में भी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। इसी कारण एसडीएम ने यह कार्रवाई की।
इसके अलावा झबरेड़ा, खाताखेड़ी व अन्य कई स्थानों पर कोल्हू संचालक इसी प्रकार खुलेआम पॉलिथीन जलाने का काम कर रहे हैं। जहरीला धुंआ वातावरण को प्रदूषित कर रहा हैं और सांस के जरिये लोगों के शरीर में पहंुच रहा हैं। इसकी शिकायत भी एसडीएम से की गई ओर उन्होंने जल्द ही छापामार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।