दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
आजकल कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत खुफिया ओर पुलिस प्रशासन के साथ ही नियुक्त किये गए सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपनी ड्यूटी को मुस्तेदी के साथ अंजाम दे रहे है। कोविड-19 में गलत कार्य करने वाले लोगों को सबक सिखाने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेट नितिन सैनी ने बुधवार की सुबह हाइडिल कार्यालय के सामने एक सेंटरों कार को अचानक रोक लिया। जिसमें करीब दस बच्चे बैठाकर उन्हें हरिद्वार ले जाया जा रहा था। जहाँ से वह ट्रैन द्वारा बिहार जाने की तैयारी में थे। सामाजिक दूरी का उल्लघंन करने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उक्त गाड़ी को रोक लिया। बताया गया है कि उक्त बच्चे सफरपुर गांव के मदरसे में अध्ययनरत्त है, जिन्हें आज एक प्राइवेट गाड़ी से हरिद्वार ले जाया जा रहा था। जिनके पास कोई लिखित अनुमति भी नही मिली। जब सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी। बाद में सूचना पाकर गांव के प्रधान मोके ओर पर पहुंचे और कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी ख़ुफ़िया विभाग को दी हुई है। उसके बाद उन्होंने बस द्वारा बच्चों को हरिद्वार भिजवाया।