हरिद्वार। सेनफोर्ट स्कूल ज्वालापुर में वार्षिक खेल दिवस का भव्य समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने खेल प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। विजेता बच्चों और अभिभावकों को पुरस्कृत किया भी गया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की डायरेक्टर दीप्ति वाष्र्णेय ने किया। बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने अंदर की खेल प्रतिभा को उजागर किया।
समारोह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्ले ग्रुप, नर्सरी के.जी के बच्चों ने भाग लिया। थ्री रेस, लेमन रेबोल बेलेंसिंग रेस,हॉप हॉप रेस, सोल्डर रेस, टॉफी रेस, कबड्डी, अंडर द चेयर, खो खो, जंप, खरगोश दौड़, कौआ चाल, लंबी कूद, ऊंची कूद, फ्रॉक रेस, पुसअप, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, सुई धागा, पिन आरेंज, चयूंगम ईटिग, स्कीपिग, चम्मच गोली रेस, जलेबी रेस, बैलून ब्लास्ट,पेपर डांस, स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और दमखम दिखाया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर दीप्ति वार्ष्णेय ने कहा कि पढ़ाई के साथ छात्रों को खेल में भी भाग लेना चाहिए, इससे वह मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहते हैं। उन्होंने कहा की छोटे-छोटे बच्चों को एक मंच प्रदान करने के लिए स्कूलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। साथ ही उन्हें एक दूसरे से काफी कुछ सीखने को मिलता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस तरह के आयोजन स्कूल में समय-समय पर होते रहने चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।