रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बीएसएम कॉलेज के सामने एक मकान में रविवार को अचानक 40 से 50 गुंडे घुस गए, जिन्होंने घर में मौजूद महिलाओ के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। महिलाओं ने काफी शोर भी मचाया, लेकिन गुंडों की संख्या ज्यादा होने के कारण उनके बचाव में कोई नहीं आया। पीड़ित महिला ने बताया की गुंडों ने उनकी डेढ़ साल की बच्ची को भी नहीं बख्शा। महिला का कहना है की गुंडों ने बच्ची को भी छीनकर दूर फेंक दिया।
महिला का आरोप है कि गुंडों ने गोली मारने की धमकी देते हुए महिलाओं को घर से बाहर निकाल दिया और पूरे घर पर कब्जा कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और मकान का ताला लगाकर घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। घर में घुसकर महिलाओ के साथ मारपीट करने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। मामला दो अगल-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए और जमकर हंगामा किया।
बता दे बीएसएम कॉलेज के सामने एक अपस्ताल है, जिसके मालिक साबिर रहमान का दूसरे पक्ष के साथ मकान की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को अचानक ही 40 से 50 गुंडे विवाद वाली प्रॉपर्टी में घुस गए और घर में मौजूद महिलाओ पर बुरी तरह से टूट पड़े। पीड़ित महिला का आरोप है की गुंडों ने उनकी डेढ़ साल की बच्ची को भी छीनकर दूर फेंक दिया और गोली मारने की धमकी देते हुए उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए। जिन्होंने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष को घर की चाबी दे दी है। पुलिस अब पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सभी गुंडों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है लेकिन अभी तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।