रुड़की/संवाददाता
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा घटनाएं फायरिंग कि सामने आई है। अभी कुछ दिन पहले ही आवास विकास में अज्ञात युवकों द्वारा एक बुजुर्ग दंपत्ति पर लेनदेन के मसले को लेकर कई राउंड फायरिंग की गई थी, वहीं आज बुधवार की सुबह भी कोतवाली क्षेत्र में बीआरडी कॉलेज के बाहर कई राउंड फायरिंग होने की सूचना पर गंगनहर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गंगनहर कोतवाल मनोज मैनवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बीआरडी कॉलेज प्रशासन के साथ ही आसपास घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, ताकि घटना को अंजाम देने वाले युवकों के बारे में पता लगाया जा सके।
बुधवार की सुबह बीआरडी कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज के बाहर अचानक कई राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुँची ओर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में कॉलेज के बाहर खड़े छात्र अंदर भागते दिखाई पड़ रहे हैं। जबकि यह घटनाक्रम तब हुआ , जब 20:30 बज्र कॉलेज की परीक्षाएं शुरू हो चुकी थी। इस घटनाक्रम में कॉलेज प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। इस घटनाक्रम में एक युवक भी घायल हुआ है, जिससे पुलिस जानकारी जुटा रही है।