हरिद्वार। व्हिजकिड इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय शरद महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को किया गया। स्कूल में सर्दियों के मेले की धूम देखने को मिली। मेले का शुभारंभ स्कूल की निर्देशिका नीलाक्षी राज ने किया। इस अवसर पर नीलाक्षी राज ने कहा कि इस तरह के आयोजन सब बच्चों में सहभागिता एवं मेलजोल बढ़ता है। सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूली बच्चों के प्रतिभाग करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ ऐसे मेलों को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र के उत्थान में योगदान कर सकता है। व्हिजकिड इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. लोकेश ओहरी ने बताया की स्कूली बच्चों के मनोरंजन के लिए स्कूल प्रांगण में तीन दिवस्य शरद महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमे सिंगिंग, हारमोनियम, डांसिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, डिजिटल नॉलेज, लाइब्रेरी टूर, ओरिगेमि, मेहंदी, फोटोग्राफी और फोटोवोक, फायरलेस कुकिंग, बास्केटबोल, टेकांडो, स्केटिंग, टेबल टेनिस कलरिंग सहित अन्य खेलों का आयोजन होगा। जिसका बच्चे खूब लुफ्त उठा रहे हैं। बताया की तीन दिवस्य शरद महोत्सव मेले में हरिद्वार के सभी स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित किया है। इस दौरान स्कूली बच्चों में कनक, तान्या, प्रीति, परिधि, माहि कोर, भूमिका, राशी शर्मा, मनीषा, सष्टि, निधि,विक्रांत, आकिब, कव्य, समृद्धि, नूपुर, भूमि, अक्षिता, अमनदीप, लक्ष्य, आर्यन सहित कई बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का सहयोग है।