हरिद्वार। कनखल के रहने वाले शाश्वत राजपूत ने हरिद्वार का नाम रोशन किया है। शाश्वत ने अमेरिका की वेंडरबिल्डट यूनिवर्सिटी से एम एस की डिग्री हासिल की है। शाश्वत राजपूत कनखल के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार के बड़े बेटे हैं जो अमेरिका में रहकर एमएस की पढ़ाई कर रहे थे, उन्हें एमएस की डिग्री मिलने से कनखल में खुशी की लहर दौड़ गई है। शाश्वत की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। शाश्वत राजपूत ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी से एमएस की डिग्री प्राप्त कर कनखल, हरिद्वार सहित उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
दीपक वैद्य के दादाजी श्री लल्लू वैद्य जी हरिद्वार के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक थे। उन्होंने आदर्श फार्मेसी की स्थापना की थी। दीपक वैद्य के पिताश्री विजय वैद्य एक जाने-माने आयुर्वेद चिकित्सक रहे हैं। दीपक वैद्य का परिवार हरिद्वार के सबसे पुराने आयुर्वेद चिकित्सकों का परिवार का माना जाता है जिसने आयुर्वेद की चिकित्सीय परंपरा को आगे बढ़ाया और दीपक वैद्य भी इस परंपरा को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले सात दशकों से दीपक वैद्य का परिवार आयुर्वेद की सेवा कर रहा है।
दीपक वैद्य को भी देश-विदेश के कई संस्थानों और सरकारों ने आयुर्वेद चिकित्सा के उज्जैन मानक स्थापित करने के लिए सम्मानित किया है। दीपक वैद्य खुद ही आयुर्वेदिक दवाइयों का निर्माण करते हैं और उनकी दवाइयां विशुद्ध मानी जाती हैं। दूरदराज से लोग उन से असाध्य रोगों का इलाज कराने आते हैं। जिसमें उनकी दवाईयां कारगर साबित होती हैं। दीपक वैद्य परमार्थ का काम भी करते हैं वह जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी देते हैं। मधुर मिलनसार व्यवहार के धनी दीपक वैद्य की हर कोई तारीफ करता है। उनकी गिनती देश के गिने-चुने आयुर्वेद के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों में होती है। उनके बेटे शाश्वत ने भी अपने पिता की तरह अमेरिका से डिग्री लेकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया।