हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में कुंभ के चलते हो रहे सौंदर्यीकरण के लिए रेलवे परिसर में बनी वर्षों पुरानी भगवान शिव की मूर्ति को हटाए जाने के लिए तोड़ने के लिए पहुंची प्रशासन की टीम को देखते ही हंगामा खड़ा हो गया। देखते ही देखते मूर्ति हटाने के विरोध में रेलवे कर्मचारी, यूनियन से जुड़े नेता, कुली और स्थानीय व्यापारी मौके पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बामुश्किल लोगों को शांत कराया।
विरोध कर रहे नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के उप शाखा सचिव दुर्गेश खन्ना ने कहा कि सौंदर्यीकरण के नाम पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा भगवान शिव की मूर्ति को किसी भी सूरत में हटाने नहीं देंगे। वहीं एनआरएमयू के शाखा सचिव अजय तोमर ने कहा कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन की बाहर लगी यह मूर्ति लगभग 80 साल पुरानी है। रेलवे स्टेशन के आसपास के लोग इस मूर्ति की पूजा अर्चना करते हैं। उसके बावजूद रेल प्रशासन द्वारा मूर्ति को तोड़ने का काम किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है यदि मूर्ति को तोड़ा गया तो वह इसका पुरजोर विरोध करेंगे। वही मौके पर पहुंचे एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बामुश्किल विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया।