बद्रीविशाल ब्यूरो।
नगर पालिका शिवालिक नगर के 11 वार्डो के आए अभी तक के नतीजों में 8 पर भाजपा, 3 पर निर्दलीयों ने मारी बाजी। वहीं अध्यक्ष पद पर भी भारी उठापटक देखने को मिल रही है। अध्यक्ष की सीट के लिए जहां अभी तक कांग्रेस के महेश राणा आगे चल रहे थे अब मामूली अंतर करीब 300 वोटों से भाजपा के राजीव शर्मा से पीछे है।
वार्डो के नतीजों पर एक नजर
वार्ड 1 बीजेपी के वीरेंद्र अवस्थी जी जीत जगाए
वार्ड 2 बीजेपी के पंकज चौहान जीत गए है
वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन जीत गई है
वार्ड 4 से बीजेपी हरिओम चौहान जीते
वार्ड 5 आंकड़े प्राप्त नहीं
वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश जीते
वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी रॉबिन जीते
वार्ड 8 सुभाषनगर से भाजपा के राजकुमार यादव जीते
वार्ड 9 भाजपा के राधेश्याम जीते
वार्ड 10 भाजपा के रमेश पाठक जीते
वार्ड 11 अरुणा देवी भाजपा जीती
वार्ड 12 गरिमा सिंह भाजपा जीती