बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में स्कूलों के बाहर बेवजह वाहनों को दौड़ाते कई मनचलों की पुलिस ने क्लास लगाई। पुलिस की सीपीयू टीम ने ऐसे 8 वाहनों को सीज कर दिया। वहीं 7 के कोर्ट चालान भी किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीपीयू की टीम ने आज मंगलवार सुबह चैकिंग अभियान चलाया। टीम ने ज्वालापुर के सेक्टर 2 बैरियल से सैंट मेरी स्कूल होते हुए रेलवे स्टेशन तक वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान सैंट मेरी स्कूल के बाहर दोपहिया वाहनों पर बेवजह मंडरा रहे कई मनचलों का चालान किया। कार्यवाही में टीम ने 8 वाहनों को सीज कर दिया। इसके अलावा सीपीयू ने जगजीतपुर स्थित गुरुरामराय पब्लिक स्कूल के पास भी मनचलों पर कार्यवाही की,जिसमें 7 का कोर्ट चालान किया गया।
बता दें कि दैनिक बद्रीविशाल समाचार ने कुछ रोज पहले किशोरों द्वारा बेवजह वाहन दौड़ाने व स्कूलों के बाहर मनचलों द्वारा वाहनों को दौड़ाने की खबर प्रकाशित की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अभियान चलाकर स्कूलों के बाहर बेवजह वाहन दौड़ाने वाले शोहदों पर कार्यवाही की गई।