प्राॅपर्टी डीलर से एक करोड रंगदारी का मामला
हरिद्वार। प्राॅपर्टी डीलर से रंगदारी मामले में शूटर को तमंचा मुहैया करने वाले जेल में बंद कुख्यात के गांव के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने तमंचा मुहैया करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बताते चले कि 07 सितम्बर को आर्यनगर ज्वालापुर निवासी प्राॅपर्टी डीलर मोनू त्यागी से एक करोड की रंगदारी को लेकर उसके घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। पुलिस प्राॅपर्टी डीलर की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस प्राॅपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद कुख्यात कलीम और नरेन्द्र बाल्मीकि के दो शूटरों सहित पांच गुर्गो को गिरफ्रतार किया था। पुलिस ने जांच के दौरान इसी मामले में एक ओर बदमाश बीनू त्यागी पुत्र बालेश्वर त्यागी निवासी गांव काशीपुर मंगलौर हरिद्वार को रविवार को शिवमूर्ति तिराहे ज्वालापुर से दबोचा है। जिसने कुख्यात के शूटरों को तमंचा मुहैया कराया था। बताया जा रहा हैं कि दबोचा गया बदमाश जेल में बंद कुख्यात नरेन्द्र बाल्मीकि के गांव का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान गिरफ्रतार बदमाश ने शूटरों को तमंचा मुहैया कराना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा हैं कि गिरफ्रतार बदमाश पूर्व में भी आम्र्स एक्ट में जेल जा चुका है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई सुनील रावत के अनुसार प्राॅपर्टी डीलर से रंगदारी मामले में शूटरों को तमंचा मुहैया कराने वाले बदमाश को गिरफ्रतार किया है।