हरिद्वार। शुक्रवार देर रात बेकरी की दुकान में आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर समय रहते काबू पाया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मंगलौर मुख्य बाजार निकट हनुमान चौक थाना क्षेत्र मंगलौर में नंदकिशोर पुत्र ज्ञानचंद की शिवानी कन्फेक्शनर नाम से बेकरी की दुकान है।
दुकान में देर रात दुकान में भयंकर आग लग गई। सूचना मिलने पर सर्वप्रथम फायर यूनिट मंगलौर की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची आग अधिक होने के कारण फायर यूनिट रुड़की भी मौके पर पहुंची। दोनों फायर यूनिट द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से अथक प्रयास से दूसरी मंजिल पर फैली आग को भी दीवार तोड़कर बुझाया गया।
घनी आबादी एवं मुख्य बाजार होने के कारण आग बुझाने पर कस्बा वासियों न राहत की सांस ली। दुकान में रखा बेकरी का सामान बिजली उपकरण एवं दूसरी मंजिल में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग से दीवारें भी काली पड़ गई।
दुकान स्वामी द्वारा आग से लाखों की क्षति होना बताया है।कुछ नगद धनराशि जले नोट भी प्राप्त कर लिए गए हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।