गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। बीती देर शाम सिडकुल क्षेत्र निवासी एक युवती के घर में घुसकर युवक द्वारा गोली मारने की घटना हुई। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घायलावस्था मेे युवती को मेट्रो अस्पताल भर्ती कराया। सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल भी अस्पताल पहुंचे।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली युवती मीनाक्षी सिडकुल में किसी फैक्ट्री में काम करती है। जहा उसी के क्षेत्र बिजनौर का रहने वाला युवक अतुल बीते मंगलवार शाम उसके कमरे पर आया और गोली मारकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि युवती आरोपी युवक से पूर्व में भाली भांति परिचित थी। आरोपी युवक भी सिडकुल में ही काम करता है। अचानक हुई गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किसी तरह युवती को घायलावस्था में नजदीकी मेट्रो अस्पताल भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल भी मेट्रो अस्पताल पहुंचे और घायल युवती का हाल जाना। वहीं एसएसपी ने आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा भी हो सकता है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी है।