हरिद्वार। बंगाल के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रविवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस ट्रेन में 11 जिलों के बंगाल के रहने वाले 1188 प्रवासी शामिल हैं। लॉकडाउन के दौरान उत्तराखण्ड में फंसे बंगाली श्रमिकों को शनिवार की देर रात दर्जनभर बसों से हरिद्वार लाया गया। इसके पूर्व सभी प्रवासी मजदूरों की मेडिकल जांच के बाद स्क्रीनिंग की गई। हरिद्वार से ट्रेन के जरिए इन्हें बंगाल पहुंचाया जाएगा।
बता दें कि कई राज्यों के श्रमिक काफी लंबे समय से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए थे। काशीपुर में विभिन्न फैक्ट्रियों तथा प्रतिष्ठानों पर कार्य करने वाले बंगाल के श्रमिक हरिद्वार पहुंचे। जिसमें कोलकाता व मालदा के करीब 280 श्रमिक शामिल हैं। आज सभी बंगाल के यात्रियों को ट्रेन द्वारा भेजा गया। इस दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं ज्वालापुर व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने हरिद्वार रेलवेे स्टेशन पहुंचकर आपसी सहयोग से 14 सौ पैकेट बिस्किट के प्रवासी मजदूरों को वितरित किये। इस दौरान अपर जिला अधिकारी केके मिश्रा, डा. नरेश चौधरी आदि ने सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए सभी को कोच में बैठाया।