ऋषिकेश। परीक्षा में कम अंक आने से पर घर से बिना बताए निकले 9वीं कक्षा के छात्र को श्यामपुर पुलिस ने रायवाला से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। छात्र को सकुशल पाकर उसके परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया।
मिली जानकारी के मुताबिक बसंत कालोनी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने श्यामपुर पुलिस चौकी को सूचित किया कि उसका पुत्र 15 वर्षीय बेटा जो क्षेत्र के ही एक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता है। उसका आज रिज़ल्ट आया। जिसमें कम अंक आने के चलते वह तनाव में था और बिना बताए कहीं चला गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह नेगी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास लोगों से पूछताछ की,जिसमे पता चला कि छात्र पैदल रायवाला की तरफ जा रहा था। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर वह रायवाला की तरफ जाता दिखाई दिया। जिस पर पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों का पीछा करते हुए छात्र को रायवाला से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
छात्र के सकुशल मिल जाने पर परिजनो ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। वहीं समय रहते पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक परिवार की खुशियों को जो एक पल के लिए अंधेरे मेे डूब गई थी,पुनः लौटाया।