हरिद्वार। गुरूनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी कमेटी ने प्रेमनगर पुल के समीप गुरूद्वारे की स्थापना के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की है। शुक्रवार को गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी स्थापना का समर्थन करते हुए आॅल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह ने कहा कि पूरा देश गुरूनानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव मना रहा है। गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी सिख समाज के गौरव का विषय है। केंद्र सरकार, उत्तराखण्ड सरकार व यूपी सरकार को गुरूनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर सिख समाज को गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी का उपहार देना चाहिए। सरदार हरपाल सिंह ने कहा कि सिख समाज उत्तराखण्ड सरकार से भी अपील करता है कि गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रकरण को जल्द से जल्द हल करे। लाखों करोड़ों सिख श्रद्धालुओं की भावनाएं गुरूद्वारे से जुड़ी हुई हैं। सिख समाज शासन प्रशासन का कई वर्षो से बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कहाकि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन व धरना चलाया जा रहा है।
आॅल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह फलोदिया ने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के संयोजन में कमेटी भी गठित की गयी थी। गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी का मामला बातचीत के जरिए से ही हल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष से प्रेमनगर स्थित भूमि पर शब्द कीर्तन किया जा रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से सरकार से भूमि आवंटन की मांग की जा रही है। लेकिन अब तक इस मामले को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीरता नहीं बरत रही है। संत जगजीत सिंह ने कहा कि सरकार को इस मामले को लेकर गंभीरता बरतनी चाहिए। उ.प्र.सिंचाई विभाग से लेकर राज्य के आला अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला है। उ.प्र.के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सिख समाज का प्रतिनिधिमण्डल मिल चुका है। लेकिन अब तक मात्र आश्वासन ही मिले हैं। सरकार को जल्द से जल्द सिख समाज का मान सम्मान बरकरार रखते हुए गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रकरण को हल करना चाहिए। जिससे सिख समाज गुरूद्वारे में अपने धार्मिक क्रियाकलाप कर सके। गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी कमेटी के प्रधान हरजीत सिंह दुआ ने कहा कि धरना स्थल पर गुरूग्रंथ साहिब व निशान साहिब की स्थापना भी सिख समाज द्वारा की गयी है। गुरूद्वारे के लिए सिख समाज के निरंतर संघर्ष के बावजूद मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। सरकार को जल्द से जल्द जिस स्थान पर धरना दिया जा रहा है वह स्थान गुरूद्वारे की स्थापना के लिए सिख समाज को प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह नीटा, सरदार सरदारा सिंह फौजी, केएस कटारिया, अमरजीत सिंह लाड़वा, जसविन्द्र सिंह, हरचरण सिंह, दिलावर सिंह, रणवीर सिंह फौजी, जितेंद्र पाल सिंह वालिया, बलिन्द्रर सिंह वालिया, गुरमिन्दर सिंह वालिया, सुरेंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह कालरा, गजेंद्र सिंह ओबराय, साहनी सिंह आदि भी मौजूद रहे।