बद्रीविशाल ब्यूरो
उत्तराखंड के मूल निवासी और इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन सोमवार को एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। हादसे में उनके दो अन्य साथियों को भी चोट आई है। सभी को उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। हादसा अमरोहा जिले के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे सिंगर पवनदीप की गाड़ी गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर खड़ी केंटर में पीछे से जा टकराई। हादसे में सिंगर पवन दीप व उनके दों अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पवनदीप और चालक को तत्काल नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गभीर हालत मे उपचार के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।
इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पवनदीप गंभीर हालत में दिखाई दे रहे हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।