जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों (भारत, पाकिस्तान) के बीच जंग जैसी स्थिति बनी हुई है। ऐसे में जहां एक ओर भारत ताबड़तोड़ एक्शन लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने में लगा है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान रह-रहकर मिसाइल का प्रशिक्षण कर रहा है। जंग जैसे हालात के बीच केंद्र सरकार ने 7 मई को देशभर में हवाई हमले जैसे सायरन बजाने का निर्देश दिया है। इस दिन देशभर में मॉक ड्रिल भी कराया जाएगा। इसको लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है।

दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए कई राज्यों से 7 मई को ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने को कहा है। ‘मॉक ड्रिल’ में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को चालू करना, लोगों को ‘हमले’ की स्थिति में खुद को बचाने का प्रशिक्षण देना आदि शामिल है।