गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र से चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक एसयूवी 500 कार से लाखों की स्मैक बरामद की। मौके से कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैम्प में बने हेलीपेड के पास खड़ी एक एसयूवी 500 कार से लाखों की स्मैक बरामद की गई। मौके से कार के चालक को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम पता शंकर कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी मुरादाबाद (उ0प्र0) बताया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ग्रेजुएट है और मुनाफे के लिए कुछ समय पहले ही स्मैक तस्करी व उसकी बिक्री के धंधे में जुड़ा था। वह यह स्मैक मुरादाबाद के किसी नशा तस्कर से खरीदकर हरिद्वार बेचने लाया था।
थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी चालक ने मुरादाबाद के जिस ड्रग पैडलर से यह स्मैक खरीदी है उसको भी ट्रैस किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।