दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
लघु व्यापार एसोसिएशन उत्तराखण्ड के तत्वाधान में सोमवार को वैण्डर्स डे बोट क्लब वैंडिंग जोन लघु व्यापारियों ने धूमधाम से मनाया। वैण्डर्स डे पर एसोसिएशन प्रभारी सूरज पंवार व विनोद कुमार ने प्रदेश सरकार से राष्ट्रीय राज्य फेरी नीति नियमावली का नगर निकायों में सख्ती से पालन किये जाने की मांग। उन्होंने कहा कि 2004 से लघु व्यापार एसो. राष्ट्रीय नीति को लेकर लगातार संघर्ष कर प्रत्येक वर्ष 20 जनवरी वैण्डर्स डे को चेतना दिवस के रुप मंे मनाते आ रहे हैं। एसो. के अथक प्रयासों व संघर्ष के परिणाम स्वरुप राज्य में फेरी नियमावली का गठन कर नगर निकायों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत वैण्डिंग/हॉकिंग जोन प्रक्रिया की शुरूआत हुई। लेकिन नगर निकाय के लापरवाह अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण प्रदेश में राज्य फेरी नियमावली का सही क्रियान्वयन न होने से वैंडिंग जोन के अभाव में पंजीकृत लघु व्यापारियों की भारी दुर्दशा हो रही हैं। वैण्डर्स डे के मौके पर सूरज पंवार, विनोद कुमार, संजीव, हीरालाल, शुभम पंवार, सुरेश, नसीर सलमानी, हर्ष कुमार, बबलू, बाग सिंह, नसीम, धर्मपाल, सुरेन्द्र, आरिफ, बाबू खान, मो. इनाम, अकाउद्दीन आदि मौजूद रहे।